उदयपुर जिले में डूब रहे अपने बच्चे को बचाने के लिए मां कुएं में छलांग लगा देती है। फिर वहां मौजूद उसके दो और बच्चे भी कूद पड़े। देखते ही देखते सभी की मौत हो गई। दिताराम का हंसता-खेलता परिवार कुछ ही पलों में खत्म हो गया है।
घटना उदयपुर जिले में बछार ग्राम पंचायत के मादड़ी गांव की है। हादसे में नवली (32) पत्नी दिताराम पारगी, उसके तीन बच्चे 8 वर्षीय अजय, 6 वर्षीय मुकेश और 4 वर्षीय बेटी चंचल की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मां और तीन बच्चों के डूबने की सूचना पर पूरा गांव दौड़ पड़ा।
एक के बाद एक शव बाहर निकले तो देखकर हर कोई सहम गया। सूचना पर नाई और झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंपे गए।
बताते हैं कि दिताराम का बेटा अजय नहाने के लिए घर से 200 मीटर दूर नदी किनारे स्थित कुएं पर गया था। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर मां नवली भागकर पहुंची और बेटे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। मां के पीछे-पीछे उसके दो और बच्चे मुकेश और चंचल भी दौड़े आए। मां और भाई को कुएं में छटपटाते देख वे भी घबराहट में कुएं में कूद गए।
मां-बच्चों के डूबने से पूरा गांव शोक में डूब गया। शाम तक कई घरों में चूल्हे नहीं जले। बताया गया कि दिताराम के परिवार में उसकी पत्नी और बच्चे ही थे। अब वह अकेला बचा है।
