राजस्थान में अब लग्जरी गाड़ियों से गोवंश की तस्करी होने लगी है। अलवर जिला सनातन गौ रक्षा दल ने सोमवार रात गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो से 5 गाय बरामद की है। जिनको बड़ौदामेव थाना पुलिस की मदद से बगड़ तिराया सुधासागर गौशाला में भेज दिया गया। कुछ दिन पूर्व भरतपुर में तस्कर घर के बाहर बंधी गाय स्कार्पियों में लादकर रफूचक्कर हो गए थे।
सनातन गोरक्षा दल के हेमंत मीणा ने बताया कि मूवीन लंगड़ा नाम के व्यक्ति द्वारा लगातार गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गौ तस्कर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, पिनान, राजगढ़, अलवर शहर आदि से गाय को गाड़ी में भरकर हरियाणा की ओर ले जाते हैं। गौ रक्षा दल की टीम लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई थी। पिछले काफी समय से गौ तस्कर के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लगातार गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। वे अब लोडिंग वाहनों में नहीं, लग्जरी कारों में गो-तस्करी करने लगे हैं। आए दिन अलवर शहर सहित जिलेभर से गायों को भरकर हरियाणा ले जाया रहा है। अभी हाल ही में गोपाल टॉकीज के समीप से गोपालक की 6 गायों को भरकर गौ तस्कर ले गए थे। उसके बाद से ही पुलिस द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाकर पुलिस नाके लगवाए गए हैं।
