सलमान खान की तरफ से पूरे विश्नोई समाज से माफी मांगने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत को भी अब धमकी मिली है।
ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी के पास आज सुबह धमकी भरा मेल आया, जिसमें लिखा है, सलमान खान को हम बॉम्बे में मारेंगे तू इसमें इंवॉल्व मत हो, वरना प्रॉब्लम में आ जाएगी। वैसे सलमान खान को तो जान से मारने की धमकी मिल ही रही है। लेकिन सलमान के मामले में राखी सावंत को पहली बार धमकाया गया है।
आज सुबह राखी को गुर्जर प्रिंस नाम के व्यक्ति ने मेल भेजा। इसमें लिखा था, जय बालकारी, राखी हमारी तेरे से कोई लड़ाई नहीं है, तू सलमान खान के मैटर में इंवॉल्व मत हो। वरना तुझे बहुत प्राब्लम हो जाएगी। आगे मेल में लिखा गया, तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे, वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले। अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे। ये लास्ट वार्निंग है राखी तेरे लिए, वरना फिर तू तैयार रहना। ये मेल राखी को दो बार भेजा गया है। पहली बार सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर, फिर दूसरी बार दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर। बता दें कि राखी ने कुछ समय पहले मीडिया के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाते हुए बोला था कि विश्नोई भाई! सलमान ने आपका क्या बिगाड़ा है? उनकी तरफ से मैं पूरे विश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। सलमान पर बुरी नजर मत रखो। वो गरीबों के दाता हैं, उन्हें पैसों का घमंड नहीं है। वो अपने लिए नहीं, गरीबों के लिए कमाते हैं। उन्होंने (सलमान) मेरे और मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें छोड़ दो प्लीज! इसके बाद ही सलमान को 10 अप्रैल को फोन पर ही धमकी मिली थी। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा।
