पिछले दिनों आराध्या बच्चन की लाइफ और हेल्थ को लेकर एक खबर वायरल हुई, जो बाद में फेक बताई गई थी। 11 साल की आराध्या को लेकर चली खबर ऐश्वर्या और अभिषेक को पसंद नहीं आई। उन्होंने उस यूट्यूब टैब्लॉइड के खिलाफ एक्शन लिया, जिसने यह खबर फैलाई थी।
कहा जा रहा है कि आराध्या ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी रिपोर्ट में उसने कहा है कि जिस मीडिया ग्रुप ने यह खबर लिखी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और रोका जाए, क्योंकि वह एक माइनर हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल पीठ 20 अप्रैल को आराध्या की याचिका पर सुनवाई करेगी। हालांकि, बच्चन परिवार की ओर से इस मामले पर अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। न ही किसी ने प्रतिक्रिया जताई है।
आराध्या 11 साल की हैं, पर मैच्यॉरिटी के मामले में काफी अच्छी लगती हैं। मां ऐश्वर्या भी आराध्या का काफी ध्यान रखती हैं। जब भी वह साथ में स्पॉट होती हैं, तो एक-दूसरे का हाथ पकड़े ही दोनों को देखा जाता है।
