इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दिल्ली का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मगर इस मैच से पहले दिल्ली की टीम का बड़ा झटका लगा है। टीम के खिलाड़ियों के बैट-पैड समेत अन्य सामान चोरी हो गए हैं। इस मामले में खिलाडि़यों ने शिकायत दर्ज कराई है। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडि़यों ने वापसी से पहले अपने-अपने कमरों में सामान जमा कराया था। दिल्ली पहुंचने के बाद खिलाडि़यों ने किट बैग चेक किए तो होश उड़ गए। किट बैग से बैट समेत लाखों का सामान गायब मिला। खिलाडि़यों ने फ्रेंचाइजी अधिकारियों से शिकायत में बताया कि उनके किट बैग से 16 बैट के साथ पैड, जूते, थाई पैड और ग्लब्स समेत कई सामान चोरी हो गए है। चोरी हुए बल्लों में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले भी शामिल हैं। उनके एक बैट की कीमत करीब एक लाख रुपये तक बताई जा रही है।
दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाडि़यों के बैग से बड़े पैमाने पर चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी चौंक गए। यह पहली बार है, जब इस तरह चोरी की घटना घटी है। इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।
