एक शख्स ने अपनी कार को एक और दो रुपए के सिक्कों से ऐसा भर दिया की वो क्वॉइन कार बन गई। कार को सिक्कों की परत से ऐसा ढक दिया कि असली कार का पता ही नहीं चल रहा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म–इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने अपनी कार को एक और दो रुपए के सिक्कों से ऐसा ढका कि असली कार की पहचान नामुमकिन हो गई। कार को जिस तरह से सिक्कों से सजाया गया है, उसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए कितने सिक्कों की खपत हुई होगी। वीडियो में वो शख्स अपने इस नए प्रयोग को बहुत खुशी से दिखाता नजर आ रहा है। कुछ लोगों को कार को सिक्कों से ढकने का आइडिया सनकीपना लग सकता है, लेकिन इसमें खर्च हुए पैसों और मेहनत को कोई नजरंदाज नहीं कर सकता।
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों ने इस कार को क्वॉइन कार नाम दिया। वहीं, एक यूज़र ने लिखा- अब समझ में आया कि दुकान पर ₹1 के सिक्के क्यों नहीं मिलते। एक अन्य यूज़र ने इसे ‘मनी प्रूफ कार नाम करार दिया’। कुछ समय पहले भी ऐसी ही कार के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए थे, जहाँ लोगों ने ठीक इसी तरह अपनी पूरी कार को सिक्कों से कवर कर दिया था। अब एक हिंदुस्तानी ने भी ये एक्सपेरिमेंट करके लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
