सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला को चिलचिलाती धूप में नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलते का वीडियो वायरल हुआ है। वह अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक जा रही थी। वीडियो देखकर यूजर्स भड़क उठे और बैंक को खरी-खोटी सुनाने लगे। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी नाराज होकर स्टेट बैंक को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार 70 साल की इन महिला का नाम सूर्या हरिजन है। वह ओडिशा के झारीगांव स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच से अपनी पेंशन निकलवाने जा रही थीं। कड़ी धूप में एक टूटी कुर्सी के सहारे महिला धीरे-धीरे चलते हुए बैंक तक पहुंची थीं। उसका वीडियो वायरल होने के बाद बैंक मैनेजर का बयान सामने आया। झारीगांव ब्रांच के मैनेजर ने कहा, महिला की उंगलियां टूट गई हैं। इसलिए उनको पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे।
वित्तमंत्री सीतारमण ने इस वीडियो को देखकर एसबीआई को टैग करते हुए लिखा- इसका संज्ञान लें और मानवीयता का कार्य करें। क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं है?
वित्तमंत्री के इस ट्वीट पर स्टेट बैंक की प्रतिक्रिया आई है। बैंक ने लिखा- मैम, इस वीडियो को देखकर हमें भी दुख हुआ है। वीडियो में सूर्या हरिजन हर महीन अपने गांव में स्थित सीएसपी प्वाइंट से वृद्धावस्था पेंशन निकालती थीं। अधिक उम्र होने के कारण सीएसपी प्वाइंट पर उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे थे। वह अपने रिश्तेदार के साथ हमारी झारीगांव ब्रांच गई थीं। हमारे ब्रांच मैनेजर ने तुरंत उसके खाते से पैसे मैन्युअल रूप से डेबिट कर राशि का भुगतान कर या। हमारे मैनेजर ने यह भी सूचित किया है कि उनकी पेंशन अगले महीने से उनके घर पर पहुंचा दी जाएगी। हमने महिला को व्हीलचेयर सौंपने का भी फैसला किया है।
