मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों के गठन के बाद अब 10 नई नगरपालिका का भी गठन कर दिया है। साथ ही फतेहपुर नगरपालिका को क्रमोन्नत कर दिया है।
स्वायत्त शासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है। इसके अलावा फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है।
आदेश के अनुसार बूंदी जिले में दई, हिण्डोली, दौसा जिले में रामगढ पचवारा, बसवा, लवा। करौली जिले में मंडरायल, सवाईमाधोपुर जिले में खिरनी, झुंझुनूं जिले में सिंघाना, भीलवाड़ा जिले में रायपुर तथा जोधपुर जिले में बाप कस्बे को नगर पालिका बनाया गया है।
