सोशल मीडिया पर इन दिनों हवाई जहाज में डांस करते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ पुरुष और महिला यात्रियों को सपना चौधरी के सुपरहिट गाने पर जमकर थिरकते और नॉनस्टॉप डांस करते हुए देखा जा सकता है। वहां मौजूद किसी यात्री ने हवाई जहाज के अंदर डांस के इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करने वाले मशहूर डीजे को इन सभी के पीछे एक बड़ा स्पीकर हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यात्रियों ने हवाई जहाज को ही डांस फ्लोर बना लिया है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये डांस वीडियो उड़ान भरने से पहले या उड़ान भरने के बाद में बनाया गया है। फ्लाइट के अंदर हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आंख का यो काजल…’ पर यात्रियों के ग्रुप डांस कर रहा है।
