सलमान खान और पूजा हेगड़े के रोमांस वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होने का साथ ही लीक भी हो गई है।
खबर है कि यह फिल्म एचडी क्वालिटी में तमिल रोकर्स और फिल्मीजिला जैसी वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध है। फिल्म के रिलीज होते ही लीक होने से इसकी कमाई पर तगड़ा असर पड़ सकता है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज के पहले लीक हो गई थी। हालांकि, यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से कई सेलेब्स डेब्यू कर रहे हैं। इस लिस्ट में पलक तिवारी और शहनाज गिल शामिल हैं। इस फिल्म के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर- 3’ इसी साल रिलीज होगी।
