अजमेर के मेयो कॉलेज में शनिवार को बीकानेर पवैलियन पर विंटेज कारों का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इससे पहले कल शहर मे बूढी कारों की रैली काली गई थी, जिसमें एक से एक कारें शामिल हुईं। लोग उन्हें देखकर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए। आज यह आयोजन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। रैली में बेस्ट इंडियन हैरिटेज कार का खिताब हरिहर भाटी, फर्थेस्ट ड्रिवन कार का खिताब ठाकुर इन्द्र विजय सिंह खातीपुरा को, रेरेस्ट कार ऑफ द शो का सिद्धार्थ कासलीवाल को प्रदान किया गया। इसी प्रकार बेस्ट जीप का कुंवर अधिराज सिंह खातीपुरा को, बेस्ट जीप रनर अप का हेमेन्द्र वेदसा को, बेस्ट ब्यूक का एच एच महाराजा डॉ अनंत नारायण सिंह को, बेस्ट ब्यूक रनर अप का विक्रमादित्य मसूदा को और बेस्ट अमेरिकन कार पोस्ट वार का पुरस्कार विक्रम सिंह को मिला।
