राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक को लेकर एक और खुलासा हुआ है। लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने छह पेपर सेट चोरी किए थे। यह सेट समूह ए और बी के भी हो सकते हैं। कटारा के छह सेट पेपर चोरी करने के कारण अब इस परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों पर खतरा मंडराने लगा है। कटारा ने इन पेपर सेटों की चोरी खुद की थी।
माना जा रहा है कि जिस समूह की परीक्षा पहले हो गई थी, उसका भी पेपर लीक हो गया था। इसमें ए और बी समूह की परीक्षा हैं। सामान्य ज्ञान की परीक्षा देने वाले 7.86 लाख परिक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ सकती है।
आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा को चार समूह में बांटा था। इसके अंतर्गत 9760 पदों के लिए परीक्षा हो रही थी। सामान्य ज्ञान के लिए ग्रुप ए और बी की परीक्षा हो गई, लेकिन 24 दिसंबर को एक घंटा पहले ही पेपर आउट होने के बाद ग्रुप सी की परीक्षा रदद कर दी गई जो बाद में हुई। ग्रुप डी परीक्षा भी 29 जनवरी 2023 को सी के साथ ही हुई। परीक्षा रदद होने के बाद दोबारा हुई परीक्षा में 20 फीसदी कम छात्रों ने परीक्षा दी।
इसबीच एबीवीपी की अजमेर इकाई ने आज आरपीएससी कार्यालय के बाहर एकदिवसीय सत्याग्रह किया, जिसमें छात्र नेताओं ने धरना देकर आयोग की कार्यप्रणाली के खिलाफ नाराजगी जताते हुए चैयरमेन को बर्खास्त कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।
