20 अप्रैल की रात ट्विटर से ब्लू टिक हटाने के बाद एलन मस्क के नेटवर्थ की जानकारी सामने आई है। बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार बीते 24 घंटों में एलन मस्क ने 1.4 बिलियन डॉलर (140 करोड़ रुपए)की कमाई की। हालांकि मस्क की यह कमाई उनकी सभी कंपनियों को मिला कर है, लेकिन इसमें ट्विटर का भी बड़ा योगदान है। एक दिन में 140 करोड़ की कमाई कर मस्क ने अपना नेटवर्थ 175 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है।
इससे पहले गुरुवार को एलन मस्क की कमाई में 12.6 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई थी। तब उनकी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स का रॉकेट उड़ने के कुछ मिनट बाद ही फेल हो गया था। साथ ही इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली मस्क कंपनी के शेयरों में भी 10 फीसदी गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ 12.6 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 164 अरब डॉलर रह गई थी।
लेकिन बीते दो दिनों की कमाई से मस्क ने अपना नेटवर्थ 175 बिलियन डॉलर पहुंचा दिया है। मगर इस तगड़ी कमाई के बावजूद ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन से करोड़ों की कमाई का एलन मस्क का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।
ब्लू टिक खरीदने वालों का आंकड़ा, ब्लू टिक न खरीदने वालों की तुलना में बहुत कम है। मस्क का प्लान यूजर्स से हर महीने मोटी कमाई करने का था, लेकिन 24 घंटे बाद यह प्लान अब फेल नजर आ रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लू टिक के लिए पैसे देने वाले यूजरों की संख्या बहुत कम रहेगी।
कुछ महीनों पहले जब मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, तब दावा किया गया था कि कंपनी के पास 4 लाख 20 हजार अकाउंट्स ऐसे हैं, जो वेरिफाइड हैं। इन सभी वेरिफाइड अकाउंट्स से मस्क ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने का प्लान किया था। जो सफल होता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ब्लू टिक खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे।
