बॉलीवुड के फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा के निधन पर आदित्य चोपड़ा के मुंबई स्थित घर पर हुई शोक सभा में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी फिल्मेकर के घर पहुंचे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं।
रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे। सफेद रंग के कैजुअल लुक में नजर आए। वीडियो में दिखाई दिया कि आलिया पहले चप्पल उतारकर आदित्य चोपड़ा के घर में एंट्री करती हैं। उनके पीछे चल रहे रणबीर कपूर आते हैं। रणबीर कपूर पत्नी आलिया की चप्पल को हाथों से उठाकर मंदिर के सामने रख देते हैं। जिसे देखकर लोग भड़क गए। लोगों ने रणबीर कपूर को खरी खोटी सुनाई। उनका कहना है कि रणबीर कपूर ने आलिया की चप्पल मंदिर के सामने रख दी, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
एक यूजर ने रणबीर कपूर को ट्रोल करते हुए लिखा, आलिया ने मंदिर देखकर ही चप्पल बाहर उतार दी थी, लेकिन रणबीर ने चप्पल उठाकर मंदिर के अंदर ही रख दी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पत्नी की चप्पल उठाना किसी पब्लिसिटी से कम नहीं है, लेकिन मंदिर के सामने रखना गलत बात है।
