राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन सह प्रभारी नियुक्ति किए हैं। इनके नाम– अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ हैं। इसके साथ ही तरुण कुमार को मुक्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात की थी और सर्वे रिपोर्ट भी दिखाई थी। इसके बाद राजस्थान चुनाव में अच्छे तरीके से काम करने के लिए यह निुयक्तियां की गई हैं।
इधर, राजस्थान कांग्रेस कमेटी में भी हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि दस दिन के अंदर ही कांग्रेस संगठन के खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। पार्टी करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति करेगी। प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी भी गठित की जाएगी। कमेटी से निष्क्रिय रहने वालों और बैठकों में भाग न लेने वालों को हटा दिया जाएगा।
