आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात रनों से हरा दिया। आज शाम इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी। गुजरात की जीत के हीरो मोहित शर्मा रहे, जबकि लखनऊ के लिए खुद कप्तान राहुल विलेन साबित हुए। गुजरात टीम ने उनकी कमजोरी को ऐसा पकड़ा कि वो अंत तक बड़े शाट्स खेलने के लिए तरसते रहे। वहीं, मोहित ने गजब की गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बनाने दिए।
टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार रही। केएल राहुल ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। मगर राहुल अपनी पूरी पारी में लय में नहीं दिखे। उन्होंने पारी का पहला ओवर मेडन भी खेल डाला।
हालांकि क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 51 जोड़कर लखनऊ को जीत के करीब ला दिया। ऐसा लग रहा था कि मैच काफी एक-दो ओवर्स पहले ही खत्म हो जाएगा, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते मैच को आखिरी ओवर में लाकर खड़ा कर दिया।
