उर्वशी रौतेला ने खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया है। उमैर बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर हमेशा फर्जी और भ्रामक अपडेट देते हैं। हाल में उमैर ने उर्वशी और साउथ के एक्टर अखिल अक्निनेनी को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर उर्वशी ने अपना गुस्सा दिखाया है और उमैर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की है। उमैर ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि फिल्म एजेंट की शूटिंग के दौरान अखिल ने उर्वशी का शोषण किया था। उर्वशी ने इस पर आपत्ति जताई है।
उमैर संधू ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का यूरोप में एजेंट की शूटिंग के दौरान शोषण किया था। उनके (उर्वशी रौतेला) अनुसार वह (अखिल अक्किनेनी) बहुत ही नासमझ हैं और उनके साथ काम करना बहुत ही मुश्किल है। उर्वशी ने उमैर के इस ट्वीट को फर्जी बताया। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसे ‘फेक’ स्टांप के साथ शेयर किया है।
उर्वशी ने पोस्ट में लिखा, मेरी लीगल टीम ने उमैर संधू को मानहानि का कानूनी नोटिस दिया है। तुम (उमैर) जैसे अभद्र पत्रकार और आपकी फेक/रिडिकुलस ट्वीट्स से बहुत ही गुस्से में हूं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। और हां आप बहुत नासमझ किस्म के पत्रकार हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया।
उमैर संधू ने सिर्फ उर्वशी रौतेला को लेकर फर्जी खबर शेयर नहीं की, बल्कि वह अपने फेक और भ्रामक ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स और उनके मैनेजर उमैर संधू को नजरअंदाज करते हैं। वह उन्हें भाव ही नहीं देते, लेकिन उर्वशी ने उमैर को सबक सिखाने का फैसला किया है।
उर्वशी रौतेला और अखिल अक्किनेनी की ‘एजेंट’ एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म में मम्मूटी भी हैं। इस पैन इंडिया फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। हाल ही में ‘एजेंट’ के सेट से अखिल अक्किनेनी के साथ उर्वशी की तस्वीरें लीक हुई थीं। इसमें उर्वशी को बोल्ड रूप में देखा गया था।
