अब एक आइडी पर सिर्फ पांच सिम कार्ड ही जारी हो सकेंगे। पहले एक आइडी पर नौ सिम कार्ड मिल जाते थे। ट्राई के निर्देश के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने फ्रेंचाइजी को इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
टेलीकाम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सिम कार्ड के नियम में बदलाव किया है। पहले एक आइडी पर आसानी से नौ सिम कार्ड जारी कर दिए जाते थे। अब उपभोक्ता सिर्फ पांच ही सिम खरीद सकेंगे। धौलपुर जिला दूर संचार कार्यालय के उपमंडल अधिकारी बयन सिंह ने बताया कि जिले में उनके सभी फ्रेचाइजी को ट्राई के नियमों की जानकारी दे दी गई है।
पुराने नियम के आधार पर उपभोक्ता मनमानी करते थे। एक सिमकार्ड खरीदकर महीनेभर तक इंटरनेट सेवा का उपयोग करते और नेट पैक खत्म होते ही उसका प्रयोग बंद कर देते थे। पुरानी आइडी पर ही फिर से नया सिमकार्ड खरीदते थे। ऐसा करके उपभोक्ता एक ही आइडी पर नौ सिम कार्ड ले लेते थे। इससे विभाग को काफी नुकसान हो रहा था। उपभोक्ता, इंटरनेट पैक और रिचार्ज कूपन का प्रयोग नहीं करते और नया सिम कार्ड खरीद लेते थे। अब नए नियम बीएसएनएल ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर संभाग में मेवात इलाके के ऑनलाइन ठगी गिरोह फर्जी सिमकार्डों का जमकर उपयोग करते हैं। भरतपुर पुलिस ने पिछले दिनों इलाके में संचालित करीब 20 हजार ऐसे सिमकार्डों की पहचान की थी, जो आसाम, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और अन्य प्रदेशों से दूसरों के नाम पर खरीदी थी, जिनका गिरोह ऑनलाइन ठगी में उपयोग कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेलीकॉम कंपनियों से इस तरह के सैकड़ों सिमकार्ड बंद कराए हैं।
