उत्साह से मनाया सिरोही का स्थापना दिवस

सिरोही का दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। शङर के दशहरा मैदान में स्वागत राठौड द्वारा शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। डेजर्ट सिम्फनी द्वारा लोक संगीत व सूफी गायन प्रस्तुति किया गया। प्रणय द्वारा रेत व रंग द्वारा हाथों से रामायण की चित्रांश इसके अलावा भी एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शानदार आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ भवंर लाल ने कलाकारों का आभार जताया।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी भी शामिल हुए ।  

इस मौके विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।  जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी ने बताया कि प्रातः 7 बजे सिरोही सर्किट से अरविन्द पैवेलियन तक रन फोर सिरोही दौडं में  पुरूष व महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। रन फॉर सिरोही पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोहनलाल लुम्बाराम भूनेला, द्धितीय स्थान कृष्णा देवासी सुजाराम सरतरा एवं तृतीय स्थान रमेश चैधरी बगदाराम सिरोही ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में हेमा माली मंछाराम गोयली ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान ऋतु शर्मा सूर्यप्रकाश शर्मा शिवगंज एवं तृतीय स्थान गोकुल छोगाराम राज. पुलिस सिरोही ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार दादा पोता दौड में प्रथम स्थान दरजा राम कमलेश, द्वितीय स्थान परबत मिगांगसिंह एवं तृतीय स्थान कानसिंह चित्रजंगसिंह ने प्राप्त किया। साफा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश चैहान, द्वितीय स्थान कानसिंह एवं तृतीय स्थान परबाराम ने प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम स्थान रतनसिंह, द्धितीय स्थान प्रकाश चैधरी एवं तृतीय स्थान प्रकाश राणा ने प्राप्त किया।
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रायल रायका देवासी ग्रुप व द्धितीय स्थान फिजिकल ग्रुप ने प्राप्त किया। रिल्स विडियोग्राफी में प्रथम स्थान खुशाल खत्री, द्धितीय स्थान सिरोही ब्लॉग एवं तृतीय स्थान देवेन्द्र परिहार औऱ गैर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आजना कलबी ग्रुप कोजरा, द्धितीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा एवं तृतीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा व तृतीय स्थान ग्राम पंचायत दोयतरा ने प्राप्त किया।  

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.