देश में बीते दो दिनों में कोरोना के नए मामलों में राहत मिली है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,178 नए मामले मिले हैं। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के 65,683 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 16 मरीजों की मौत भी हुई है। शनिवार के मुकाबले रविवार को भी कुछ राहत मिली थी। रविवार को कोरोना संक्रमण के 10,112 नए मामले मिले थे। शनिवार 22 अप्रैल को 12,193 नए कोविड केस पाए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,011 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए। इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 65,683 हो गई है। कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,01,865 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 9.16 प्रतिशत दर्ज की गई। मार्च के अंत के बाद पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 12000 से अधिक मामले और 40 मौतें दर्ज की गईं। हालांकि, शनिवार को यह घटकर 10,000 से थोड़ा अधिक हो गया और रविवार को भी यही सिलसिला जारी रहा। इसके साथ, साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 5.41 प्रतिशत है।
