एक सेल में दो महिलाओं एक साड़ी को लेकर उलझ पड़ीं। दोनों महिलाएं उस साड़ी के लिए दुकान पर ही झगड़ने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। उऩको समझाने में दुकान के स्टाफ को खासी मशक्कत करनी पड़ी। किसी ने इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड़ कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक साड़ी सेल का नजारा दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सेल में एक साड़ी को लेकर दो महिलाएं आपस में ही भिड़ गईं। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं एक-दूसरे को मारते और बाल खींचते हुए एक-दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि वहां खड़ी अन्य महिलाओं ने झगड़ती महिलाओं को अलग करने या झगड़े में बीच-बचाव की कोशिश भी नहीं की।
वीडियो बेंगलुरु मालेशवर शोरूम का बताया जा रहा है, जहां साल में एक बार जबरदस्त सेल लगती है। सेल में जमकर खरीदारी के लिए महिलाएं जुटती हैं। इस बार की सेल में दो महिलाओं के झगड़ते हुए के वीडियो की चर्चा हो रही है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी महिलाओं को एक-दूसरे से अलग करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस झगड़े से अलग अन्य महिलाएं अपनी खरीदारी पर फोकस करती नजर आ रही हैं। ट्विटर पर यह वीडियो @rvaidya2000 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
