दो महीने पहले खरीदी कार बार-बार खराब हो जाने और कंपनी के शोरूम से रेस्पोन्स न मिलने से नाराज कार मालिक आज गधों से कार को खिंचवाकर शोरूम जा धमका। उसने ढोल-नगाड़ बजवाते हुए दो गधों से कार को खिंचवाया, फिर उसे शोरूम पर खड़ी करके लौट आया। उसकी मांग उसी रंग की दूसरी कार दिए जाने की है, जबकि शोरूम मालिक का कहना है कि कार मरम्मत कर लौटा दी जाएगी। मामला उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम का है। जहां से दो महीने पहले उत्तरी सुंदरवास निवासी शंकरलाल गायरी ने 17.50 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार खरीदी थी। अभी कार रजिस्ट्रेशन नम्बर भी नहीं मिला है। शंकरलाल बताते हैं कि जब से नई कार खरीदी हर दूसरे दिन उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी। शोरूम पर कई बार बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था। कंपनी ने दो बार कार ठीक भी, लेकिन समस्या बनी रही। कंपनी और शोरूम मालिक ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो मंगलवार को उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। गायरी का कहना है कि इस कार के बदले जब तक उन्हें नई कार नहीं मिलती, वह कार नहीं उठाएंगे।
