राजस्थान में गहलोत सरकार के ‘महंगाई राहत’ कैम्पों को लेकर सियासी पारा चढने लगा है। सरकार की इस कवायद को विपक्षी दलों के नेता सिरे से खारिज करते हुए इसे फेल करार दे रहे हैं।
कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित एक महंगाई राहत कैम्प में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अचानक पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शिविर की अव्यवस्थाओं पर भड़कते हुए दिलावर ने वहां मौजूद अफसरों और स्टाफ को खूब खरी-खरी भी सुनाई।
रामगंजमंडी पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक व दो के प्राइवेट बस स्टैंड के नज़दीक लगे महंगाई राहत कैम्प में राजकार्य में बाधा पहुंचाने व हंगामा करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को प्रकरण दर्ज किया। अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण राठौर की तरफ से दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया कि विधायक ने लैपटाप की पिन निकालकर शिविर के कार्य को बंद किया और सरकार के आयोजन में व्यवधान पैदा किया।
प्रकरण में शिविर में विधायक द्वारा राजकार्य में बाधा पैदा करने की घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी भी नजर आ रहे हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर मामले में अन्य लोगों को नामजद करेगी।
प्रथम सूचना रिपोर्ट में विधायक मदन दिलावर को नामजद किया गया है। प्रकरण में अन्य पंद्रह से बीस जनों के शामिल होने की बात का जिक्र है। पुलिस ने बताया कि उंड़वा में आयोजित शिविर में भी विधायक ने हंगामा किया था, जिससे कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन रात तक उस मामले में किसी की तरफ से परिवाद नहीं आया है।
