इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जगह नहीं बना सके। वहीं आईपीएल में धूम मचा रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हो गई है। अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में भी काफी रन बनाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। वहां के मौसम और पिच को देखते हुए भारत की टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। स्पिन गेंदबाज के रूप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर के रूप में केएस भरत हैं और बैकअप के तौर पर विकेटकीपर केएल राहुल को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाद्कट।
