सागर के एक होम्योपैथिक डॉक्टर ने कार को ठंडा रखने के लिए ठेठ देसी तरीका ढूंढ़ निकाला है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इस डॉक्टर ने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप लगाया है। उनका दावा है कि लेप से कार में ठंडक बनी रहती है। होम्योपैथिक डॉक्टर सुशील का दावा है कि गाय के गोबर का लेप करने से हीटिंग कम होती है। अंदर से कार ठंडी बनी रहती है। जरुआखेड़ा आरोग्यं सेतु स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सुशील जहां से भी अपनी इस कार को लेकर निकलते हैं, लोग कौतूहल भरी निगाहों से इसे देखने लग जाते हैं। सुशील सागर के तिलकगंज इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी मारुति ऑल्टो 800 पर गोबर का लेप किया है। सागर में इन दिनों पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। डॉ. सुशील बताते हैं कि लेप की वजह से सूर्य की सीधी किरणें कार की शीट पर नहीं पड़तीं। गोबर की परत सोख लेती हैं। गाड़ी के अंदर का तापमान एसी कार की तरह होता है। इससे कोई नुकसान भी नहीं होता। वो कहते हैं कि ग्रामीण इलाकों में गोबर को घरों के फर्श और दीवारों पर लगाया जाता है. जिससे घर सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा बना रहता है।
