दिल्ली नगर निगम में आज मेयर के चुनाव में बड़ी उठापटक हुई। चुनाव से कुछ देर पहले ही भाजपा ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। इसके बाद आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर चुन ली गईं।
आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबरॉय फिर से दिल्ली की मेयर चुनी गई हैं। बुधवार को दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वोटिंग से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी को चुनाव में उतारने से मना कर दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय फिर से दिल्ली नगर निगम की मेयर चुन ली गईं। आप के मोहम्मद इकबाल को फिर से दिल्ली का डिप्टी मेयर चुना गया है। इन दोनों ने 22 फरवरी को हुए चुनाव में भारी उठापटक के बाद जीत हासिल की थी। तब उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का था। जिसके खत्म होने पर बुधवार 26 अप्रैल को फिर से चुनाव होना थी। इस चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी। ऐसे में आप के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिए गए।
