आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अब बड़े ही खतरनाक मॉडल पर काम करने के बारे में सोचा है। जिसके मीडिया में आते ही क्रिकेट जगत हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी अब विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के लिए मोटी रकम देने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा एक बड़ा ऑफर दिया गया है, जिसके तहत वे इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह से छोड़कर केवल उस फ्रेंचाइजी के लिए साल भर लीग क्रिकेट खेलेंगे। द टाइम्स लंदन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पूरे साल लीग क्रिकेट खेलने के लिए पांच मिलियन पाउंड का ऑफर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बंद कर दें और केवल लीग में ही खेलें। हालांकि, ये छह खिलाड़ी कौन-कौन से हैं और किस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें यह ऑफर दिया है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को कम से कम 5 टूर्नामेंट के लिए साइन कर सकती हैं। उन्हें साल में लगभग 7 महीने खेलना पड़ सकता है। आईपीएल आने वाले वर्षों में 10 सप्ताह का होने जा रहा है। इसके अलावा सऊदी अरब भी बड़ा टी20 टूर्नामेंट शुरू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी हैं, जिनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), दक्षिण अफ्रीका टी20 (एसए टी20), यूएई की ग्लोबल टी20 लीग और अमेरिका की मेजर लीग शामिल हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों का इन लीग में खिलाना चाहती हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि हम ग्लोबल टूर्नामेंट के कारण चिंतित हैं। कुछ खिलाड़ियों को लंबा कॉन्ट्रैक्ट तो मिलेगा ही साथ ही उनकी फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मौजूदा नियम के तहत किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में उतरने के लिए घरेलू बोर्ड से एनओसी हासिल करनी होती है।
