भारतीय ओलंपिक संध (आईओए) ने तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी (तदर्थ समिति) की गठित की है, जो रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के काम को सुचारू रूप से चलाने का काम करेगी। इसके साथ ही कुश्ती संघ की एक्जीक्यूटीव काउंस के गठन के लिए भी अगले 45 दिन के भीतर चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव कराने की जिम्मेदारी भी एडहॉक कमेटी की होगी.
3 दिन पहले ही खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती संघ में तदर्थ समिति को गठित करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कमेटी के गठन के 45 दिनों के भीतर कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के भी निर्देश जारी किए गए थे। आईओए ने जो कमेटी गठित की है, उनको एथलीटों के चयन, इंटरनेशनल चैंपियनशिप के आवेदन जमा करना जैसे काम करने होंगे।
