ट्विटर पर राजस्थान के नेताओं की स्थिति दिलचस्प बनी हुई है। फ़ॉलोअर्स के आधार पर प्रदेश के टॉप-3 नेताओं की रैंकिंग में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अव्वल साबित हो रही हैं। उनके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तीसरे पायदान पर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोअर्स की दौड़ में प्रदेश के सभी नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। राजे के ट्विटर अकाउंट पर फिलहाल 4.9 फ़ॉलोअर्स हैं और वे जल्द ही 5 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा छूने जा रही हैं। ऐसी अनूठी ‘डिजिटल उपलब्धि’ अभी तक राजस्थान के किसी नामचीन व्यक्ति ने हासिल नहीं की है।
उनके बाद मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के बीच ट्विटर प्लेटफॉर्म पर मुकाबला ज़बरदस्त बना हुआ है। सीएम गहलोत 4.6 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि पायलट उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। पायलट के फिलहाल 4.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं।
राजस्थान के टॉप ट्विटर फ़ॉलोअर्स की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हैं। दोनों नेताओं के फ़ॉलोअर्स एक मिलियन से ज़्यादा हैं। राज्यवर्धन के जहां 1.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, तो बेनीवाल ने हाल ही में 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है।
रोचक तथ्य यह भी है कि गहलोत-पायलट के बीच अंदरूनी अदावत का मामला भले ही खुलकर सामने आया हुआ है, लेकिन ट्विटर पर दोनों नेता एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। गहलोत का ट्विटर जहां 107 लोगों को फॉलो करता है, वहीं पायलट 98 लोगों को फॉलो करते हैं। एक दिलचस्प बात यह भी है कि वसुंधरा राजे न गहलोत को फॉलो करतीं हैं और न ही पायलट को। जबकि गहलोत-पायलट के सामने वसुंधरा सबसे ज़्यादा 247 लोगों को फॉलो करती हैं।
