चूरू जिले के सुजानगढ़ में दो करोड़ रूपए की फिरौती नहीं देने पर ज्वैलर्स पर फायरिंग की घटना से व्यापारियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। फायरिंग की घटना के विरोध में आज सुजानगढ़ शहर का बाजार बंद रखा गया। व्यापारी सुबह से ही दुकानें बंद कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। इधर, ज्वैलर्स पर फायरिंग के आरोपी को दबोचने वाले कांस्टेबल की हर कोई तारीफ कर रहा है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कांस्टेबल रमेश मीणा को गेलेन्ट्री प्रमोशन देने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ में बुधवार शाम एक ज्वैलर्स शॉप पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से घबराए ग्राहक और ज्वैलर्स ने फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा भी दुकान के आसपास मौजूद था। फायरिंग की आवाज सुनते ही वो मौके पर पहुंचा और लोगों की सहायता से बदमाशों से मुकाबला किया। दो बदमाश मौके से भाग छूटे, लेकिन कांस्टेबल मीणा ने एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि गोली लगने के बावजूद कांस्टेबल ने बदमाश को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले बदमाशों ने जेडीजे ज्वैलर शॉप के मालिक पवन सोनी के पास फोन किया था। बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जब ये फिरौती नहीं मिली तो बुधवार शाम तीन हथियारबंद बदमाश ज्वैलर शॉप पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकान के पास ही खड़े कांस्टेबल रमेश मीणा ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे फायरिंग करते हुए भाग गए। एक गोली कांस्टेबल के दायें हाथ की बाजू में लगी। लेकिन, उसने हिम्मत नहीं हारी और एक बदमाश को दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को थाने लेकर आई। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
