झालावाड़ जिले की सुनेल पंचायत समिति में आयोजित महंगाई राहत कैंप में हंगामा देखने को मिला। 500 से ज्यादा भीड़ आने से टोकन के लिए मारामारी मच गई। हंगामा बढ़ता देख मौके पर विकास अधिकारी संजय प्रतिहार को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाले की कोशिश की, लेकिन भीड़ में धक्का मुक्की शुरू हो गई। आखिर में लगभग 100-100 महिला व पुरुषों को टोकन आज औऱ कल के लिए बांटे गए।
टोकन पुलिस ने बांटे। बताया जा रहे कि कैंप में 200 टोकन बांटने थे, लेकिन 500 से ज्यादा लोग पहुंच गए। इस कारण व्यबस्था बिगड़ गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए विकास अधिकारी प्रतिहार द्वारा 2 पंजीयन स्टॉल भी बढ़ा दिए। जिले के सरपंचों व विकास अधिकारियों ने महंगाई राहत कैंपों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। जिस कारण ग्रामीण इलाकों में राहत केंप पर असर हो रहा है।
