बीते दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान सहित पूरी फिल्म की कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी पहुंची थी। मगर भूमिका चावला का कोई अता-पता नहीं था। इसको लेकर अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि शो में उन्हें बुलाया ही नहीं गया, जिसके चलते वह शो में बाकी कास्ट के साथ नजर नहीं आईं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद द कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं होने के बारे में बात की। ट्रेलर लॉन्च के अलावा, भूमिका फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स से भी गायब ही थीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ कनन के शो में भूमिका चावला ने कहा- मुझे पता ही नहीं चला कि ये कब शूट हो गया। उनकी जरूर कोई स्ट्रेटजी रही होगी। एक सेकेंड के लिए तो मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन फिर ध्यान आया कि वेंकटेश सर भी वहां नहीं गए। फिल्म में हम पति-पत्नी की भूमिका में हैं, मैंने सोचा कि जब वो वहां नहीं थे तो मैं अकेले क्या करती। शो में उन तीन कपल्स को बुलाया गया था जो जवान हैं, उनकी इक्वेशन काफी अलग है., तो ठीक है। भूमिका से जब पूछा गया कि वह दूसरे स्टार्स की तरह ‘किसी का भाई किसी की जान’ के किसी प्रमोशनल इवेंट में क्यों नहीं दिखीं, तो जवाब में उन्होंने कहा- इस सवाल का जवाब सिर्फ सलमान खान प्रोडक्शन्स या फिर पीआर टीम ही दे पाएगी। मेरे पास इतना ईगो (अहम) है कि मैं लोगों के पीछे-पीछे नहीं जाती या उनसे कुछ नहीं पूछती हूं। ईश्वर ने मुझे बहुत अच्छी चीज दी है, मुझे एक सेकेंड के लिए बुरा लगा, लेकिन फिर मैं उसके बारे में नहीं सोचती। क्योंकि, मुझे पता है कि मुझे इस शो से कोई फिल्म नहीं मिलेगी। अगर मिलती हो तो बताईये मैं उन्हें कॉल करूंगी और बोलूंगी कि प्लीज मुझे बुला लीजिए।
