शादी डॉट कॉम व जीवन साथी डॉट कॉम जैसी बेवसाइड पर नंबर डालना भी अब खतरे से खाली नहीं है। नाईजीरियन ठग ने इन साइट्स से नंबर लेकर ठगी का ऐसा चक्र रचा कि कई लोग फंसते चले गए। ठग ने स्वयं को यू.के. का डॉक्टर बताकर भारत की महिलाओं को झांसे में ले लिया। भारत में बड़ा अस्पताल खोलने का दावा कर महिला से कस्टम विभाग व एयरपोर्ट अथोरिटी के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए हड़प लिए। एसओजी की टीम ने मामले की कड़ियां जोड़ते हुए आरोपी नाईजीरियन व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। अरिक्ति महानिदेशक एटीएस व एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नाईजीरियन ओबी एलक्स सामुएल व उसकी महिला मित्र नागालेंड निवासी हिनोतोली को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
नाईजीरियन ठग ने वारदात के दौरान पूरी सतकर्ता बरती। वह लगातार मोबाइल और सिम बदलता रहा, लेकिन एसओजी की जांच से बच नहीं सका। एसओजी ने मामले की जांच उन बैंक खातों से शुरू की, जिनमें परिवादियां की ओर से पैसे जमा करवाए गए थे। इन खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच की गई तो सामने आया कि यह नंबर आठ से दस प्री—पेड मोबाइल में उपयोग किए थे। इन मोबाइलों में 99 सिम काम लेने की जानकारी सामने आई।
एसओजी ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो सभी नंबर बंद मिले। ऐसे में सोपिंग बेवसाइड व डेटिंग ऐप से डाटा लेकर तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की गई। आरोपियों के पास से साठ हजार रुपए भारतीय, नेपाली व नाईजीरियन मुद्रा, कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं।
