सांवरिया जी के एक भक्त ने करीब चार किलो चांदी और आठ तोले सोने की भव्य पोशाक तैयार करवाई है। इसे जल्दी ही सांवलिया सेठ को अर्पित किया जाएगा।
भगवान की पोशाक तैयार करने वाले कारीगर संजय वर्मा ने बताया की उन्हें यह पोशाक तैयार करने में करीब चार माह लगे। करीब चार किलो शुद्ध चांदी और 8 तोले सोने के साथ ही मोती, मीना से इसे बनाया गया है। निमाज के एक व्यापारी द्वारा इसे तैयार कराया गया है, जिसकी लागत करीब चार लाख रुपये आई है। शुभ मुहूर्त में यह पोशाक भगवान को धारण कराई जाएगी। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में हर माह अमावस्या के मौके पर भगवान सांवलिया सेठ को भव्य सोने की पोशाक धारण कराई जाती है। हर दिन यहां पर सैकड़ों की तादाद में भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मगर अमावस्या के दिन भगवान के दर्शन करने का विशेष महत्व माना जाता है। अमावस्या के 1 दिन पूर्व चौदस के दिन हर माह भगवान का दानपात्र खोला जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये का दान निकलता है।
