एक ऑटो ड्राइवर ने देशी जुगाड़ लगाकर अपने ऑटो को कार में बदलकर अपना कार चलाने का सपना पूरा किया है। युवक ने ऑटो को कार में बदलने के लिए पुरानी गाड़ियों के पुर्जों का इस्तेमाल किया और अपने ऑटो के पिछले हिस्से में वैगन-आर कार का हिस्सा फिक्स कर दिया। सोशल मीडिया पर इस ऑटो वाले का देशी जुगाड़ से कार का सपना पूरा करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ड्राइवर के इस टैलेंट को देख लोग हैरान हैं। ड्राइवर ने देशी जुगाड़ लगाकर जो कारनामा किया, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए है और इस युवक की तारीफ कर रहे है। इस युवक के देशी जुगाड़ को अगर बड़े-बड़े इंजीनियर भी देख लें, तो वह भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। वैगन-आर कार मॉडल वाला ऑटो सड़क पर दौड़ता देख लोगों को मजा भी आ रहा है।
ड्राइवर ने चेरी कलर की पुरानी वैगन-आर वीएक्सआई मॉडल कार के पिछले हिस्से का इस्तेमाल किया है। इसमें हरियाणा का नंबर प्लेट दिखाई देता है। ऑटो ड्राइवर का कहना है कि अपनी ऑटो में वह सवारियों को वैगन-आर कार कहकर बिठाते हैं। इसके बाद लोग बड़े चाव से उनकी गाड़ी में बैठना पसंद करते हैं।
हाल ही में एक युवक ने बिना पैडल और बिना सीट के साइकिल को इस तरह से मॉडिफाइड करवाया था, जिसे चलाने का तरीका अनोखा था। इस साइकिल का वीडियो भी वायरल हुआ तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए।
