एक्ट्रेस राखी सावंत का इंस्टाग्राम पर नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत ढोल पर कमर तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं। ये मौका है ‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश के शादी समारोह का। राखी ने भारी ज्वेलरी के साथ पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है।
राखी ने ‘सबकी बारतें आई’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। फिर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, आदिल ने उससे झूठ बोला और अपना वादा कभी पूरा नहीं किया। यही वजह है कि वह हर शादी में दुल्हन की तरह सज-धज कर शामिल होती हैं।
दानिश की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किससे शादी की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा: बारात।
राखी ने कहा, वह आदिल को बिल्कुल भी याद नहीं कर रही है। मैं आदिल को पीटती, अगर वह यहां होता। राखी ने पिछले महीने आदिल से तलाक की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि वह किसी से भी शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। राखी और आदिल की शादी 29 मई, 2022 को हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे छुपा कर रखा।
