प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों सीमावर्ती क्षेत्रों तथा आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।
पीएम ने कहा कि आज भारत में जिस तरह गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है, उससे मोबाइल और मोबाइल डाटा दोनों की कीमत इतनी कम हुई है। इसने ‘एक्सेस ऑफ इनफॉर्मेशन’ को आसान बना दिया है। बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है, उसने रेडियो और एफएम को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए उभर कर सामने आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।
