राजस्थान के चूरू शहर में वार्ड संख्या 12 स्थित आथूना मोहल्ला निवासी एक महिला ने पति को घर जंवाई बनाने की जिद पकड़ ली है। इस जिद की वजह से पत्नी लंबे समय से अपने पीहर में ही रह रही है। पत्नी की जिद से परेशान पति थक-हारकर महिला थाने पहुंचा है। वहां उसने लिखित में वैवाहिक संबंधों की पालना के लिए पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है।
सीकर जिले के बालरा गांव निवासी शाहरुख खान ने परिवाद में बताया कि उसका निकाह चूरू के आथूना मोहल्ला निवासी सोनम खान के साथ नवंबर 2016 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद उसकी पत्नी ससुराल में सिर्फ 20 दिन ही रही। फिर अपने पिता के घर चली गई। उसने ससुराल आने से इनकार कर दिया।
पत्नी ने पति को अपने पिता के घर बुला लिया। वहां उसे छह महीने तक रखा। उसके बाद दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह अपने माता-पिता को छोड़कर उसके साथ घर जंवाई बनकर रहे। शाहरुख ने अपने ससुराल रहने से साफ इंकार कर दिया। शाहरुख का कहना है कि बेटा होने के बाद भी उसकी पत्नी सही व्यवहार नहीं कर रही। वह बार-बार कहती है कि उसके पीहर में ही साथ रहो, लेकिन वह पत्नी के पीहर में रहना नहीं चाहता है।
इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। परिवार के लोगों ने समझाइश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शाहरुख के परिजनों ने भी उसकी पत्नी के पीहर जाकर उसे समझाया, लेकिन सोनम खान पति के साथ ससुराल नहीं आई। शाहरुख ने कई बार उससे संपर्क कर वैवाहिक संबंधों की पालना के लिए कहा। अब सोनम ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया है। पति ने अंत में महिला थाने में गुहार लगाई है। मामला महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र को काउंसलिंग के लिए दिया गया है।
