राजस्थान के अधिकांश इलाकों में लगातार 5 वें दिन रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे और कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शनिवार की तरह रविवार को भी सुबह से बादल छाए रहे। लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। दोपहर बाद अचानक मौसम पलटा और झमाझम बारिश होने लगी। शहर के बाइस गोदाम, टोंक रोड, लाल कोठी, रिद्धि सिद्धि सहित अन्य इलाकों में करीब घंटेभर पानी गिरा।
पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 59.8 एमएम दर्ज की गई है। इससे पहले प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शनिवार को भी बादल छाए रहे और कहीं-कहीं आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में आए बदलाव के बाद अजमेर 36.8 और अलवर 35.5 डिग्री को छोड़कर राज्य की सभी जगहों पर दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया। जयपुर में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। बादल छाए रहने से अंधेरा छा गया, जिसके चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े।
मौसम विभाग ने कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
