पंजाब में लुधियाना के गयासपुरा इलाके में गैस रिसाव हो गया। इससे 11 लोगों की मौत की खबर आ रही है। 10 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस का भी किया इंतजाम किया गया है।
लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाति ने इस मामले के बारे में बताया कि निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए और बचाव के लिए मौके पर मौजूद है।
