आयकर विभाग ने आज कर्नाटक कांग्रेस के एक नेता के भाई के घर पर छापा मारा और एक पेड़ पर छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए। आयकर अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अशोक कुमार राय के भाई सुब्रमण्यम राय के मैसूर में स्थित घर पर छापा मारा। अशोक कुमार राय राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुत्तूर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
कर्नाटक पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यभर में छापेमारी कर रही है। सुब्रमण्यम राय के आवास पर तलाशी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें नोटों से भरा एक बॉक्स पेड़ पर छिपाकर रखा हुआ दिख रहा है। चुनावी राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बरामदगी के संबंध में 2,346 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे।
