उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक स्थानीय युवक की बीच जमकर मारपीट हो गई। ऋषिकेश में वित्त मंत्री के घर के पास ये घटना हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी नामक युवक और मंत्री के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। मंत्री के सुरक्षाकर्मी युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं।
इस घटना के बाद मंत्री ने ही गालीगलौज, मारपीट, कपड़े फाड़ने और लूटपाट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने भी फेसबुक पोस्ट डालकर अपना पक्ष रखा है। युवक ने मंत्री और उनके कर्मचारियों पर बिना किसी उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया है। युवक नेगी का कहना है कि वो ट्रैफिक जाम में फंस गया था। उसकी कार के पास से गुजरते हुए मंत्री ने उसे अपशब्द कहे और जब उसने इसका विरोध किया, तो वे लोग अपनी कार से उतरे और उसे पीटने लगे।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तसराखंड के मुख्येमंत्री पुष्कपर सिंह धामी ने पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि पुलिस ये सुनिश्चित करे कि किसी निर्दोष को सजा न मिले। मुख्यमंत्री ने मंत्री को तलब करते हुए कहा है कि प्रदेश में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
