सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रिलीज को 12 दिन बीत चुके हैं और लगातार कमाई भी कर रही है। भले ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है ,लेकिन सलमान खान की फिल्म होने के नाते ‘किसी का भाई किसी की जान’ लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। फिल्म हांफती हुई बॉक्स ऑफिस पर कदमताल कर रही है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 10वें दिन 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। मंगलवार को भी फिल्म ने ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला कलेक्शन नहीं किया।
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 13.5 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपए, चौथे दिन 10.17 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपए, छठे दिन 4.5 करोड़ रुपए, सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपए, आठवें दिन 2.35 करोड़ रुपए, नौंवे दिन 3.3 करोड़ रुपए, दसवें दिन 4.35 करोड़ रुपए, 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपए और 12वें दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने 12 दिन में कुल 104.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी भी लीड रोल में हैं।
