आज विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ग्लोबल मीडिया वॉचडॉग-रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने दुनियाभर में मीडिया की स्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में 180 देशों में मीडिया के वर्तमान हालातों के जरिए उनकी रैंकिंग की गई है। जिसमें भारत की हालत बेहद खराब बताई गई है। इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग 180 देशों में 161 रखी गई है। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान जैसे देश में मीडिया की हालत भारत से अच्छी बताई गई है। उसकी रैंकिंग भारत से ऊंची 150 रखी गई है। पिछले साल भारत 150 वें स्थान पर था।
सूची में शीर्ष पर नॉर्वे, आयरलैंड और डेनमार्क की नॉर्डिक तिकड़ी ने प्रेस स्वतंत्रता में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाए रखा, जबकि वियतनाम, चीन और उत्तर कोरिया में प्रेस स्वतंत्रता सबसे निचले पायदान पर हैं। वहीं, श्रीलंका ने छलांग लगाते हुए 146 की जगह 135 वीं रैंकिंग प्राप्त की। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स हर साल प्रेस की स्वतंत्रता की वैश्विक रैंकिंग जारी करता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ है। संस्थान का मकसद मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करना और उसे बढ़ावा देना है। इसका मुख्यालय पेरिस में है। इसे संयुक्त राष्ट्र के साथ सलाहकार का दर्जा मिला हुआ है।
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार प्रेस की आजादी की रैंकिंग कुछ पैमानों को आधार बनाकर जारी की जाती है। इसमें राजनीतिक, आर्थिक, कानूनी और सामाजिक हस्तक्षेप, खतरों के अभाव में सार्वजनिक हित में खबरों का चयन, प्रोडक्टिवटी और प्रसार करने के लिए पत्रकारों की क्षमता शामिल होती है।
