जयपुर में आज गुजरात औऱ मेजबान राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच से पहले एकबार फिर टिकटों और कॉम्प्लिमेंटरी पास को लेकर बवाल हो गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य खेल परिषद सतवीर चौधरी उपाध्यक्ष द्वारा अपने ही महकमें के अफसरों और कार्मिकों पर कॉम्प्लिमेंटरी पासेज को ब्लैक में बेचने की शिकायत करने पर हंगामा खड़ा हो गया। परिषद के कर्मचारियों ने उनका जमकर विरोध किया और उन्हें मिले पास जला दिए।
चौधरी ने बाकायदा लिखित शिकायत पत्र के ज़रिए परिषद के सचिव को टिकटों और पास की कालाबाजारी से अवगत करवाया और कार्रवाई की मांग की। वह परिषद ऑफिल पहुंचे तो नाराज़ कर्मचारियों ने उनका भारी विरोध किया। कार्मिकों को जैसे ही पता चला कि उपाध्यक्ष उनकी शिकायत सचिव से कर रहे हैं, तो वे भी सचिव के केबिन में घुस गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान कार्मिकों और उपाध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। कार्मिकों ने उपाध्यक्ष द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनसे माफ़ी की मांग पर अड़ गए।
कार्मिकों ने आईपीएल के कुछ पासेज जलाकर उपाध्यक्ष के आरोपों पर नाराज़गी जताई। उनका कहना था कि उन्हें पासेज ही नहीं मिल रहे, तो कालाबाज़ारी के आरोप लगाना सही नहीं है। कार्मिकों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ नारे भी लगाए।
बताते चलें कि जयपुर को कई साल के इंतजार के बाद आईपीएल क्रिकेट मैचों की मेजबानी मिली है, लेकिन आयोजकों की मनमानी और टिकट-पास की कालाबाजारी से क्रिकेट के शौकीन और खिलाड़ी मैच नही देख पा रहे हैं। आम दर्शकों को आसानी से टिकट-पास नहीं मिल पा रहे। राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मैच के पास के बदले आश्वासन दिए जा रहे हैं। आयोजकों के नजदीकी और चहेतों को जमकर पास वितरित किए गए हैं। पास का सर्वाधिक वितरण जोधपुर के लोगों को किया जा रहा है। इससे जयपुर के लोगों में खासी नाराजगी है।
