उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी की भरी महफिल से कुछ लोगों को दूल्हे को गोद में उठाकर भागना पड़ गया। दूल्हे को लेकर भागने के पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस थाने तक कोई शिकायत नहीं पहुंची।
यह मामला शहर के थाना शाहगंज इलाके का है। वहां एक मैरिज कॉम्प्लेक्स में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अचानक वर और वधू पक्ष के बीच मारपीट हो गई। शादी के माहौल में डीजे पर डांस और फोटो खिंचवाने को लेकर दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हुई थी। कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लात घूसे चलाने लगे। इसीबीच वर पक्ष के लोग दूल्हे को गोद में उठाकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि वर वधू पक्ष के बीच गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों की बैठक हुई। लड़के और लड़की वालों ने बैठकर मामला रफा-दफा कर दिया। उसके बाद शादी की रस्में पूरी हुईं और दुल्हन को विदा किया गया।
