भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बचपन से जुड़ी कुछ खास बाते हैं, जो शायद उनके फैंस नहीं पता हैं। कोहली का बचपन से सपना था, किसी अभिनेत्री से शादी करना और टीम इंडिया के लिए खेलना।
आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कोहली के दोस्त शलज की मां बता रही हैं कि कैसे विराट ने छोटी उम्र में ही अभिनेत्री से शादी करने का सपना देखा था। दिल्ली में जन्मे विराट ने क्रिकेट का ककहरा कोच राजकुमार शर्मा से सीखा था। विराट के साथ शलज भी शर्मा से कोचिंग लेने जाते थे। शलज ने वीडियो में बचपन की स्क्रैप बुक शेयर की है, जिसमें विराट ने लिखा था कि वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं।
शलज की मां ने इस दौरान बताया कि जब उनका बेटा और विराट राजकुमार शर्मा की क्रिकेट अकादमी में साथ जाया करते थे, तब वो अकादमी के बच्चों के लिए खाना बनाकर ले जाती थीं। विराट को उनके हाथ का खाना पसंद था और वह बड़े चाव से खाते थे। शलज की मां ने बताया, एक बार मदनलाल क्रिकेट अकादमी में मैच चल रहा था। वहां एक ऐड या फिल्म का पोस्टर लगा हुआ था। विराट ने उस पोस्टर को देखकर कहा, देखना मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हिरोइन से शादी करुंगा। शलज की मां ने कहा कि दिल से निकली हुई बात कभी भी पूरी हो सकती है। उसका सबकुछ पूरा हुआ। यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है।
आरसीबी की ओर से जारी वीडियो में राजकुमार शर्मा भी विराट के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं। राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट में स्पेशल टैलेंट था। कोहली के दोस्त शलज ने भी विराट के साथ बचपन की कई यादों को साझा किया है। विराट आईपीएल में आरसीबी की ओर से 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं।
