बिहार में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने ऐसी दिलेरी दिखाई कि लुटेरों ने पसीने छूट गए। औरंगाबाद से सांसद सिंह ने एक महिला से चेन लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों को हथियार के साथ लगभग 10 किलोमीटर तक खदेड़कर धर दबोच लिया। उन्होंने बताया कि सासाराम से लौटते वक्त बारूण थाना क्षेत्र के सोन पुल पर पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार तीन बदमाश एख महिला की चेन लूट कर भाग रहे हैं।
महिला ने रोते हुये सांसद को आपबीती सुनाई। सांसद ने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया.। लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद लेन बदलने के दौरान लुटेरों की बाइक पलट गयी। फिर भी वे खेतों से होकर भागने लगे। सांसद तथा उनके सुरक्षाकर्मियों ने लुटेरों का पीछा करना नहीं छोड़ा। लगभग 3 किलोमीटर तक खदेड़ने के बाद तीनों बदमाशों को सासंद ने धर दबोचा। पीछा करते समय बदमाशों ने कई बार सांसद पर पिस्टल भी तानी, लेकिन सांसद डरे नहीं और उनके पीछे लगे रहे, जब तक वे उनकी पकड़ में नहीं आ गये।
बाद में लुटेरों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 7 कारतूस के अलावे एक मोबाइल बरामद हुआ। सांसद की कोशिश पर घटनास्थल के पास से ही उस महिला की लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई। सांसद ने तीनों लुटेरों को बारूण थाने पुलिस के हवाले कर दिया।
