फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की तमाम विवादों के बीच शानदार ओपनिंग रही है। दूसरे दिन शनिवार को डबल डिजिट में कमाई की। पहले दिन के मुकाबले और दूसरे दिन डबल डिजिट में कलेक्शन किया। यह बॉलीवुड की किसी भी बड़ी फिल्म से अच्छा कलेक्शन माना जा रहा 30 प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन किया है। पहले दिन 8.03 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसबीच, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इस फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया है। फिल्म को कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म का बॉयकॉट किया है।
सैकनिल्क के अनुसार ‘द केरल स्टोरी’ ने 2 दिन में 20.53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म की कहानी केरल की एक भोली-भाली हिंदू लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मुस्लिम दोस्तों ब्रेनवॉश करते हैं और उसका धर्म परिवर्तन किया जाता है। बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए भेजा जाता है। यह फिल्म रियल घटना पर आधारित है।
‘द केरल स्टोरी’ की सफलता से सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रोक लग गई है। सलमान की फिल्म के लिए पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ती स्टारर ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ रोड़ा बनी, जिसकी वजह से फिल्म को 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करने पड़ी।
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 16 दिन में 107.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म कई सिनेमाघरों से हट चुकी है, जबकि ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ ने 8 दिन में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
