जोधपुर में मेड़ती गेट रोड पर काली टंकी के पास कल रात एक युवक को पीटा औऱ गला काटने की धमकी दी गई। युवक ने वाट्सऐप पर केरल स्टोरी फिल्म से संबंधित स्टेटस लगाया था। युवक को धमकी का कड़ा विरोध जताते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयमंदिर थाने में तीन नामजद औऱ एक अन्य युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार उदयमंदिर इलाके में कर्नल साहब की हवेली के अभिषेक पुत्र राजू सरगरा ने पिंकू, अमन, अली तथा एक अन्य के खिलाफ मारपीट, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और गला काटकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं।
अभिषेक ने बताया कि उसने द केरल स्टोरी फिल्म देखी थी। उसके बाद वाट्सऐप स्टेटस लगाकर सभी लड़कियों से यह फिल्म जरूर देखने की अपील की थी। इसी से गुस्साए युवकों ने उसके साथ मारपीर कर जान से मारने की धमकी दी।
